Braille Book Donation

*मन की आंखों से आध्यत्म के द्वारा अंधेरे से प्रकाश की ओर* –
रोटरी क्लब इंदौर प्रोफेशनल्स ने प्रजापिता ब्रम्हकुमारी संस्थान के सोशल विंग के सहयोग से विश्व मे पहली बार दिव्यांग दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के लिए ब्रेल भाषा मे छपी ब्रम्हकुमारी आश्रम के राजयोग की किताबों का एक गरिमामयी कार्यक्रम में विमोचन किया व किताबें महेश दृष्टिहीन संस्थान के विद्यार्थियों को भेंट दी। कार्यक्रम में ब्रम्हकुमारी संस्थान, बिलासपुर से पधारी बी के स्वाती बहन व बी के कमल भाई ने छात्राओं को सरल भाषा मे अध्यात्म एवम राजयोग की जानकारी दी व कहा की आप अपने शारीरिक नेत्रो से नही पर परमात्मा को मन की आंखों से देंखे और राजयोग से महसूस करें एवम अच्छे कार्य करे के अपने जीवन को उच्च बनाये। मन की आंखों से ध्यान करने के आसान तरीकों की विस्तृत जानकारी पहली बार ब्रेल भाषा मे किताब के रूप में छापी गई है। महेश दृष्टिहीन संस्थान की छात्रा रूबी ने किताब की कुछ शब्द पढ़ कर कार्यक्रम को सफल किया। संस्थान के रो.कमल गुप्तजी ने संस्थान की व्यवस्थाओं से अतिथियों को अवगत करवाया, झंडा ऊंचा रहे अभियान से ज़ुड़े सेवानिवृत्त DSP श्री रवि अतरोलिया जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे उन्होंने अपने उध्बोधन में रोटरी क्लब, महेश दृष्टिहीन संस्थान व ब्रम्हकुमारी आश्रम के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की व उनके कार्यों में प्रसाशन के सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में अतिथियों का आभार रोटरी क्लब अध्यक्ष रो.अक्षत गुप्ता ने प्रदर्शित किया व संचालक की भूमिका रो.राकेश बमोरियाजी ने निभाई।
धन्यवाद,
अक्षत गुप्ता
अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल्स

District Assembly Drishti

34th District Assembly Drishti was organised by DGE Zamin Hussain at Argus Garden, Dewas Bypass on 21st May, president elect Akhilesh ji.. coordinated with club and more than 15 members attended the Assembly.

Flag Exchange At Dubai

Our PP Rtn.Gajendra Narang ji on his visit to Dubai attended a meeting of Rotary club of Dubai, with president of the exchange good wishes and Club flag. Congratulations Gajendra bhai..

General Meeting

क्लब की साधारण सभा जो कि होटल प्रशांत में आज रविवार सुबह 11.00 से आयोजित की गई थी, में पधारे सभी महानुभावों को कटिबद्ध धन्यवाद की उन्होंने मीटिंग में पधारकर क्लब के सुचारू रूप से क्रियावन में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
क्लब अध्यक्ष ने पिछले महीनों में किये गए कार्यों का ब्यौरा दिया,
पूर्वाध्यक्ष *नितिनजी ने डिस्ट्रिक्ट ग्रांट* संबंधी जानकारी दी कि क्लब को इस वर्ष 2 ग्रांट मिल रही है पहली *300$ की हैप्पी स्कूल छोटी खजरानी* के लिए फर्नीचर ग्रांट व दूसरी *इंडोवमेंट फण्ड की ग्रांट 410$* की जो कि महाराजजी के साथ रतलाम के स्कूल में सम्पन्न होगी। विस्तृत जानकारी आने वाले दिनों में दी जाएगी।
क्लब अपने *14 वे वर्ष* में प्रवेश कर रहा है, सभी मौजूद *पूर्वाध्यक्षो* का मत था कि अब क्लब को एक *पूर्णकालिक प्रोजेक्ट* करना चाहिए जो वर्ष दर वर्ष चलता रहे। अलग अलग सुझावों पर विचार करने के बाद अंत मे *pp रवि नंदीजी के अनुमोदन* पर *pp नितिंनजी की अध्यक्षता* में एक *कमेटी* का गठन हुआ जिसमें सभी पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान अध्यक्ष, आने वाले अध्यक्ष शामिल होंगे एवम सभी पहलुओं पर गौर करके अपना मत क्लब में रखेंगे।
आगामी वर्ष के अध्यक्ष *अखिलेशजी ने 21 मई* को होने वाली *डिस्ट्रिक्ट असेंबली* की जानकारी दी व अधिक से अधिक सदस्यों को उपस्तिथि दर्ज करने का आह्वान किया।
*कोषाध्यक्ष विवेकजी* ने जानकारी दी कि *बाहुबली 2 मूवी* शो से प्राप्त राशि *150/-* प्रति खरीदी हुई टिकट के अनुसार वापिस होगी व उन्होंने मौजूद सभी सदस्यों को उनकी खरीदी हुई टिकेटों के अनुसार रुपये वापिस किये।
*क्लब सचिव संजयजी* ने आगामी मीटिंग *27 मई की रात पारिवारिक मीट* की जानकारी दी व मीटिंग समाप्ति की घोषणा की।

Dharohar

*अपनी धरोहर* को जानने व अपने बच्चो को समझाने की एक कोशिश आज करी गयी क्योंकि यह हमारी *विरासत* है जिसे हमें सहेजकर रखना है,
केन्द्रीय संग्रहालय में पाषाण काल के अवशेष, मोहनजोदारो के समय के बर्तन या गुप्ता कालीन सिक्के व शिलालेख या मराठा लड़ाको की तलवारें देखने के बाद ऐसा लगा की हम सब भी अतीत की गहराइयों में खो गए हैं और एक सन्नाटा से पसरा हुआ है जहां केवल परांजपेजी की आवाज़ है और सारा इतिहास हमारी आंखों के सामने से गुज़र रहा है।
केन्द्रीय संग्रहालय से जाने का मन नही कर रहा था ऐसा लग रहा था कि जितना ज्ञान बटोर सके समेट लें परन्तु वक़्त की मजबूरी के कारण हमें हमारे काफिले को लाल बाग की तरफ मोड़ना पड़ा।
*लाल बाग़* होलकर महाराज का महल था जहां 1978 तक तो महाराज रहते थे, यहां पता नही क्यों तस्वीर खीचना मना है नही तो किरार इटली के संगमरमर के खंभे व फर्श देख कर नही आने वाले लोग भी अचंभित हो जाते , महल अपने आप मे अद्वितीय है और उसका हर हिस्सा एक नई कहानी बयां करता है भले ही वह महाभोज कक्ष की 54 लोगों की खाने की मेज़ या 75 जोड़ों के लिए स्प्रिंग वाला लकड़ी का डांस फ्लोर, या रसोई के समान लाने के लिए नदी की नीचे के लिफ्ट या राजा रानी के शयन कक्ष, ड्रेसिंग रूम के शीशे तो अभी भी शानदार है एवं दरबारे आम व दरबारे खास की छत पर की गई नक्काशी हो या चित्रकारी, महाराज द्वारा पाले गए बाघों के शरीरों को देख कर लग रहा था कि अभी सजीव हो जाएंगे, सचमुच 2 एकड़ से ज्यादा जगह पर बना लाल बाग़ महल का चप्पा चप्पा अपने आप मे *इतिहास की धरोहर* है। हमें सरकार से अनुरोध करना चाहिए कि जितना समय व रखरखाव इतिहास के इन टुकडों को जितना रखरखाव व संगरक्षण
देना चाहिए उससे बहुत कम मिल रहा है और एक वृहद योजना बना कर इन धरोहरों को सहेजना चाहिए।
मैं आज मौजूद सभी सदस्यों विशेषकर भाभियों और बच्चों का शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन सब के कारण हम लोग भी इन ऐतिहासिक स्मारकों को देख सके , जो सदस्य आज नही आ पाए उन्होंने निश्चित ही एक अच्छा अवसर खोया अपने इतिहास को जानने का।
But there is always a next time..

धन्यवाद,
अक्षत

Family Movie Show – Bahubali 2

Club organised a special show of most awaited flik of 2017 ‘Bahubali 2’ , answering the famous question ‘why kattappa killed Bahubali ?’ It was a super show with attendance of more than 115 member families, the show was completely booked. All members e…

Benches Donation At Sirpur Lake

इंदौर प्रशासन की अभिनव योजना *’इंदौरी सुबह’* इस बार सिरपुर तालाब पर आयोजित की गयी जिसके अंतर्गत लोग सुबह पेंटिंग, नेचर वॉक, बर्ड वाचिंग, लाफ्टर योग, नेचरापेथी, जुम्बा आदि एक्टिविटीज़ में शामिल हुए। इस अवसर पर इंदौर कलेक्टर *श्रीमान पी.नरहरिजी* भी उपस्थित रहें, कलेक्टर साहब व ceo AICTL , पदमश्री भालू मोंडे व अन्य गणमान्य नागरिकों के सानिध्य में हमने क्लब के माध्यम बनी *4 बेंचेस* (जैसी की जानापाव में दी थी) सिरपुर तालाब पर लगवाई। निश्चित ही बेंचेस के द्वारा वहां आगंतुकों को सुविधा होगी व् *रोटरी की पब्लिक इमेज* भी बढ़ेगी।

अक्षत
संजय

District Team Training Seminar

District administration organised a training seminar for upcoming district officers, managed by RC ratlam at gyatri cineplex on 23rd, like every year this year also our club has its due share and more than 14 members were selected for district posts, f…

Rahat Follow Up Meeting

After completion of mega event Rahat , to finalise the accounts and other minute details a followup meeting was arranged by chairman rahat at office of rahat treasurer Rinkeshji.. it was a good meeting and all the accounts related matter was resolved …

Literacy Level 1 Intercity Meet

Literacy training seminar for Level 1 for year 17-18 was conducted on 9 April, at Prestige institute of Management research behind bombay hospital. Our club managed the event under guidance of ZLCC PDG Nitinji. All the activities like food, registratio…