Braille Book Donation

*मन की आंखों से आध्यत्म के द्वारा अंधेरे से प्रकाश की ओर* - रोटरी क्लब इंदौर प्रोफेशनल्स ने प्रजापिता ब्रम्हकुमारी संस्थान के सोशल विंग के सहयोग से विश्व मे पहली बार दिव्यांग दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के लिए ब्रेल भाषा मे छपी ब्रम्हकुमारी आश्रम के राजयोग की किताबों का एक गरिमामयी कार्यक्रम में विमोचन किया व किताबें महेश दृष्टिहीन संस्थान के विद्यार्थियों को भेंट दी। कार्यक्रम में ब्रम्हकुमारी संस्थान, बिलासपुर से पधारी बी के स्वाती बहन व बी के कमल भाई ने छात्राओं को सरल भाषा मे अध्यात्म एवम राजयोग की जानकारी दी व कहा की आप अपने शारीरिक नेत्रो से नही पर परमात्मा को मन की आंखों से देंखे और राजयोग से महसूस करें एवम अच्छे कार्य करे के अपने जीवन को उच्च बनाये। मन की आंखों से ध्यान करने के आसान तरीकों की विस्तृत जानकारी पहली बार ब्रेल भाषा मे किताब के रूप में छापी गई है। महेश दृष्टिहीन संस्थान की छात्रा रूबी ने किताब की कुछ शब्द पढ़ कर कार्यक्रम को सफल किया। संस्थान के रो.कमल गुप्तजी ने संस्थान की व्यवस्थाओं से अतिथियों को अवगत करवाया, झंडा ऊंचा रहे अभियान से ज़ुड़े सेवानिवृत्त DSP श्री रवि अतरोलिया जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे उन्होंने अपने उध्बोधन में रोटरी क्लब, महेश दृष्टिहीन संस्थान व ब्रम्हकुमारी आश्रम के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की व उनके कार्यों में प्रसाशन के सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में अतिथियों का आभार रोटरी क्लब अध्यक्ष रो.अक्षत गुप्ता ने प्रदर्शित किया व संचालक की भूमिका रो.राकेश बमोरियाजी ने निभाई। धन्यवाद, अक्षत गुप्ता अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल्स