Rahat Inauguration

सेवा के महाकुम्भ में रोटरी क्लब इंदौर प्रोफेशनल्स के मेंबर्स सुबह ८.३० बजे से अपनी आहुति देने के लिए तैयार थे, रजिस्ट्रेशन डेस्क पर गौरवजी व् एक्रोपोलिस रोट्रक्टर्स अपने कंप्यूटर्स एवं मोबाइल के साथ मोर्चे पर डटे थे, शरद नाइकजी टैंकर एवं अन्य जरुरत के सामान लेने में व्यस्त थे, निखिलजी व् टोनीजी चाय नाश्ते की तैयारी कर रहे थे, दीपा अपनी टीम के साथ दवाई का काउंटर संभाले हुए थी तो डॉ. अमित अपनी टीम के साथ डेंटल वैन में तैयार थे। डॉक्टर्स अपने अपने कैबिन्स में पहुंचकर उपचार की तैयारी कर रहे थे। कुल मिला कर सभी कुछ समय पर था। औपचारिक उद्धघाटन रो. शेखर मेहताजी, डी जी दर्शनजी, सुश्री अलीसिया व् जैसन ने नितिनजी व् रविजी के साथ एक सौम्य वातावरण में किया। पहले दिन में शिविर में करीब ६०० लोगों का उपचार हुआ एवं ५ मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों का ऑपरेशन हुआ। हमे चोइथराम नेत्रालय, अपोलो हस्पताल, सेंट्रल लैब व् डॉक्टर्स की टीम का विशेष सहयोग मिला।