Artificial Limb Project

रोटरी इंटरनेशनल के सेवा प्रकल्प के अंतर्गत *विशाल स्वास्थ्य शिविर राहत* का आयोजन 31 मार्च, 1 अप्रैल व् 2 अप्रैल को प्रदेश में 20 जगह किया गया। इंदौर में यह शिविर पालदा क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में लगाया गया। शिविर में 3000 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व् विशेषज्ञों द्वारा उचित परामर्श दे कर दवाइयां वितरित की गयी। सभी प्रकार की जांचों के लिए अपोलो हॉस्पिटल की टीम, सेंट्रल लैब की टीम मौजूद थी, साथ ही दाँतों के पूर्ण इलाज़ के लिए राऊ दन्त कॉलेज व् अस्पताल की वैन व् टीम भी सेवा के लिए तत्पर थी। चोइथराम नेत्रालय के द्वारा 40 से अधिक मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। एक हितग्राही सुनिल का हाथ कुछ वर्षों पहले एक्सीडेंट में कट गया था, उनकी 3 बेटियां हैं, व् जीवनयापन की समस्या थी। *रोटरी के कृत्रिम हाथ प्रकल्प* के सहयोग से 5 अप्रैल को *सुनिल जी को कृत्रिम हाथ पूर्णतः निशुल्क* रूप से लगाया गया, अब वह इस हाथ के द्वारा रोज़मर्रा के विभिन्न कार्य सुचारु तरह से कर पाएंगे व् अपना जीवनयापन प्रभावी ढंग से कर पाएंगे। आगे भी इस तरह के कार्य रोटरी करता रहेगा ऐसा आश्वसन वहां मौजूद क्लब अध्यक्ष रो.अक्षत गुप्ता व् आगामी वर्ष के अध्यक्ष रो. अखिलेश माहेश्वरी ने दिया, हाथ डॉ सुनिल बिंजवेजी ने लगाया व् आगमी सहायक मंडलाध्यक्ष रो.निखिल अग्रवालजी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।