Nation Builder Awards Distribution
शिक्षा से लोगों को जोड़ना जिससे की एक आदर्श समाज की रचना हो सके।
इसी उद्देश्य को ध्यान मे रख कर रोटरी क्लब ऑफ़ इंदौर प्रोफेशनल्स व् रोटरी क्लब ऑफ़ इंदौर मालविका ने राष्ट्र निर्माता 56 सरकारी शिक्षकगणों का होटल अप्सरा में एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम में सम्मान किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मानव मंदिर फाउंडेशन की संचालिका प्रतिभा खंडेलवालजी थी, कार्यक्रम के प्रेरणास्रोत हमारे PDG नितिनजी थे एवम् विशेष अतिथि DLCC PDG नलिनी लँगर जी थी साथ ही हमें PP निखिलजी का उल्लखनीय योगदान मिला, पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन सुषमा नंदीजी व् सुषमा शुक्लाजी ने किया, आभार मालविका की वरिष्ठ मेंबर मनोरमाजी ने व्यक्त किया।
4-वे टेस्ट का वाचन क्लब सेकैट्रीज़ संजयजी व् उपदेश भदोरियाजी ने किया। अध्यापकों की तरफ से आभार पंडित भगवती प्रसादजी ने किया।
AG भुवनेशजी ने भी शामिल होकर हमारा मान बढ़ाया। मै उपस्थित सभी PPs अनूपजी, रविजी व् मेंबर्स वी सी अग्रवालजी, मुकेश अग्रवालजी, गौरवजी, टोनीज़ी, अखिलेश खंडेलवालजी, दिव्या भाभी, वंदना भाभी, पिकाशी भाभी, दीपा का धन्यवाद् देता हूँ की उन्होंने अपने अमूल्य समय में कार्यक्रम के लिए समय निकला और वहां अपनी सेवाएं दी।