Sweatshirts Donation And Annual Prize Giving

*रोटरी क्लब ऑफ़ इंदौर प्रोफेशनल्स* के सदस्य *शासकीय हाई स्कूल लसुडिया मोरी* के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल हुए एवम् वार्षिक पुरुस्कार वितरित किये, साथ में *50* से अधिक *जरूरतमंद विद्यार्थियों*को *स्वेटर्स व् जैकेट* वितरित किये। संकुल प्रभारी को *रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन* के उद्देश्यों को समझाया । कार्यक्रम में क्लब के कुछ् सदस्यों का उल्लखनीय सहयोग रहा जिनमें *मुदित सिंघलजी, शरद जैनजी, सुनील सिंघीजी, ब्रजेश तिवारीजी, मनीष भगतानीजी, नैनेश जैनजी* प्रमुख है। कार्यक्रम में अनूप गोलछाजी, वंदना गोलछाजी, निखिल अग्रवालजी, अखिलेश खंडेलवालजी, दीपा गुप्ताजी की उपस्थिति भी रही। स्कूल के श्री शिव नारायण कोगेजी ने क्लब के सहयोग के लिए आभार माना एवम् रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन की हर संभव मदद करने की पेशकश की।
सभी सदस्यों का धन्यवाद जिन्होंने एक प्रमुख *सामाजिक कार्यक्रम* में सहयोग किया।

अक्षत गुप्ता।