RCIP Diwali Milan and Annakut

दिवाली एक ऐसा पर्व है जो मन में हर्षोउल्लास जगाता है, सह परिवार मिलजुलकर यह त्यौहार मनाने  की बात ही कुछ और होती है, हर साल की तरह Rotary Club of Indore Professionals ने दिवाली मिलन का कार्यक्रम सह परिवार एकत्रित होकर मनाया।  गोवेर्धन पूजा और अन्नकूट, ये दोनों दिवाली के बाद मनाये जाते है,  इसी की theme को  लेकर, यह कार्यक्रम सभी के परिवार के बड़ों यानि की सभी के माता पिता के साथ मनाया गया।  छप्पन भोग व भजन संध्या के माहोल ने सब का मन  मोह लिया।  एक ओर  गोवर्धन पर्वत पर बिराजे कृष्ण जी के आगे सभी ऐंनस के द्वारा बनाये गए छप्पन भोग सजे थे तो सामने सभी के परिवारजन बेठ कर भजनामृत में लीन  हो रहे थे।  कार्यक्रम का सञ्चालन रो. अखिलेश खंडेलवालने बहुत ही बेहतरीन अंदाज़ में किया।