‘The more you know it, the more you live it’ – so that all new members start ‘living’ Rotary – a fun filled Orientation meet named as ‘Masti ki Pathshala’ was organised. An Evening where more than 100 people from 40+ families of Rotary Club of Indore Professionals came together, and had a fun filled learning session.
बप्पा और सरस्वती माता के आशीर्वाद के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गयी। कार्यक्रम का संचालन रो. अनूप गोलच्छा एवं रो. नीलेश गौर ने किया। सभी सम्मानीय पूर्व अध्यक्षों ने नए मेंबर्स का ज्ञान बढ़ाया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए एन्न दीपा अक्षत गुप्ता एवं एन्न प्रिया विवेक तांतेड़ स्पेशल सेशन लिया। मस्ती की पाठशाला में ऋषिका दफ़रिया, पीयूष सालवी, हिमांशु जैन एवं सूचिताजैन ने खेल खेल में सबको कुछ सिखाया एवं हसाया भी।
पुरे कार्यक्रम की Theme – Cards (ताश) Theme राखी गयी थी और महफ़िल को ताश के पत्तो से सजाया गया। रो. प्रियांकी माहेश्वरी द्वारा खिलाये गए ताश तम्बोला से कार्यक्रम का समापन किया गया।
DG ज़ामिन हुसैन साहब, डिस्ट्रिक्ट की फर्स्ट लेडी राशिदा हुसैनजी एवं AG राजकुमार अग्रवाल जी ने अपनी अपनी उपस्थिती से कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगाए।