Nation Builder Award – International Literacy Day

रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रिफेशनल्स ने 8 सितंबर अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के दिन, रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के अंतर्गत *Nation Builder Award 2017* से इंदौर और आस पास के जिलों से 45+ शिक्षकों को सम्मानित किया।
Nation Builder Award का यह कार्यक्रम नारंग सिंह सैनी ऑडिटोरियम, सपना संगीता रोड पर किया गया जहां 100 से अधिक लोगों ने Shri Rajkumar Agrawal Ji (AG-Zone 15), विशिष्ट अतिथि Shri J.C Sharma (Joint Director, Education), Shri S.S Koushal (District Education Officer) एवं PDG Shri Nitin Dafria (Zonal Literacy Chair, RILM) की उपस्तिथि में इस कार्यक्रम का आनंद उठाया।
रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल्स ने इस कार्यक्रम के द्वारा तकरीबन 40 नए स्कूलों से जुड़ सका और उन सभी स्कूलों के साथ मिलकर 100% साक्षरता के इस अनूठे मिशन को अंजाम देने की इच्छा रखता है।
कार्यक्रम के संयोजक PP Akshat Gupta जी थे एवं संचालन रो. अखिलेश खंडेलवाल जी द्वारा किया गया । रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल्स के Director, Literacy Rtn. Mukesh Agarwal Ji एवं  Chairperson, Literacy Army Rtn. Sunita Agrawal ji के साथ कई सदस्यों ने इस कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । डिस्ट्रिक्ट की ओर से पधारे कई  अतिथिगणों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।