Session ८ एक बार फिर लिटरेसी आर्मी ने सफलता की नए ऊंचाई प्राप्त की आज छोटी खजरानी स्कूल में, बच्चे आज कल आर्मी को देखकर इस तरह से प्रफुलित हो जाते है ये उनके चेहरे की चमक ही बताती है। आज शासन की तरफ से कहानी सुनाने का दिन था इसी उपक्रम में डायरेक्टर सुषमा नंदीजी ने ज्ञान और बुद्धि की बहुत ही प्रेरणास्पद कहानी सुनाई। बच्चों को दो क्लास में बाँट कर उन्हें संगीत व् डांस का प्रशिक्षण क्लब की मेंबर् सुषमा भाभी ने अन्य anns योगिता भाभी, प्रीति गौर भाभी, दीपा के साथ मिलकर दिया और बच्चे मंत्रमुग्ध होकर उन्हें नाचते व् गाने गाते देखते रहे फिर सीखकर सब ने बहुत डांस किया। दुसरी क्लास में बच्चों को स्वच्छ व् स्वस्थ रहने के तरीके रो.वंदना भाभी व् कविता दुबे भाभी ने योगाभ्यास के द्वारा समझाए, बच्चों ने योग के आसान किये और आश्वसन दिया की वे रोज अभ्यास करेगें। स्कूल कोऑर्डिनेटर मुकेशजी के साथ मेंटर निखिलजी ने अखिलेश खंडेलवालजी को साथ लेकर शानदार काम किया व् महिलाओं का सहयोग किया। कुल मिला कर शानदार सेशन के लिए सभी को बधाई।