हमारा क्लब शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम करता है इस वर्ष हम यह कार्य हमारे ZLCC नितिनजी व् क्लब लिटरेसी प्रमुख सुषमा नंदीजी के मार्गदर्शन में कर रहें हैं।
विश्व साक्षरता दिवस पर शिक्षक सम्मान समोराह में हम अग्रणी क्लब्स में शामिल हैं और हमें "supreme star club" का दर्जा प्राप्त हुआ। रविवार को सुबह 9 बजे से एक महत्वपूर्ण लिटरेसी एवम wins विषय पर अन्तरनगरीय कार्यशाला "शिक्षा" का आयोजन उज्जैन में हुआ,जिसमे उत्कृष्ट वक्ता, अच्छा सभागृह, सुस्वादु भोजन के साथ रोटरी फेलोशिप का भरपूर आनंद मिला। क्लब के PDG नितिनजी, PP राजकुमारजी रो सुषमा नंदी, ann जीवनलता अध्यक्ष अक्षत गुप्ता ने सहभागिता की.
विश्व साक्षरता दिवस पर शिक्षक सम्मान समोराह में हम अग्रणी क्लब्स में शामिल हैं और हमें "supreme star club" का दर्जा प्राप्त हुआ। रविवार को सुबह 9 बजे से एक महत्वपूर्ण लिटरेसी एवम wins विषय पर अन्तरनगरीय कार्यशाला "शिक्षा" का आयोजन उज्जैन में हुआ,जिसमे उत्कृष्ट वक्ता, अच्छा सभागृह, सुस्वादु भोजन के साथ रोटरी फेलोशिप का भरपूर आनंद मिला। क्लब के PDG नितिनजी, PP राजकुमारजी रो सुषमा नंदी, ann जीवनलता अध्यक्ष अक्षत गुप्ता ने सहभागिता की.