"रोटरी फाउंडेशन "रोटरी की नींव है और यह रोटरी फाउंडेशन का शताब्दी वर्ष है विश्वस्तर पर और मंडल स्तर पर सभी सेवा प्रकल्पों को पूर्ण करने में रोटरी फाउंडेशन की महती भूमिका है। रोटरी फाउंडेशन पर आधारित इंटरसिटी " आशीर्वाद " आयोजित की गई| इन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु रोटरी फाउंडेशन सेमिनार में हम सभी को मुख्य अतिथि पी आर आइ डी *रो.शेखर मेहता* और गेस्ट ऑफ ऑनर पूर्व मंडलाध्यक्ष *रो. विनोद बंसल* (मंडल 3010) जैसे प्रखर वक्ताओ ने संबोधित किया|