रोटरी क्लब इंदौर प्रोफेशनल्स ने रेस कोर्स रोड गरबा मंडल के साथ मिलकर 8 तारीख,शनिवार को फॅमिली गरबा नाईट का आयोजन किया जिसमे 40 से अधिक मेंबर परिवार कुल करीब 110 लोगों गरबा खेलने नीले परिधानों में मित्तल कम्पाउंड ( रेसकोर्स रोड IDA बिल्डिंग के सामने) पर उपस्थित हुए व् रात्रि करीब 12.00 तक संगीतमयी गरबे और सुस्वादु भोजन का आनंद लिया एवम् आकर्षक पुरुस्कार जीते.