गणपति बप्पा मोरया
भगवान श्री गणेश की आराधना के अनेक तरीके एवं विधियां हैं किंतु *गणेश पूजन के लिए 300 से ज्यादा बच्चों को श्री गणपति प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण देना किसी पुण्य के कार्य से कम नही है । रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल्स की लिटरेसी आर्मी टीम ने रो. गौरव पारीक जी के नेतृत्व में आज एक ऐसा ही कार्य कर दिखाया।
इस कार्य के लिए खास आष्टा से श्री अर्जुन सिंह जी को बुलवाया गया जिन्होंने स्वयं 50000 से ज्यादा बच्चों को मिट्टी के एको फ्रेंडली गणेश दिया है।
दोपहर 3 बजे से 4:30 बजे – शा उच्चतर कन्या विद्यालय, संयोगितागंज में जहां इंदौर प्रोफेशनल्स द्वारा निरंतर अपनी सेवाएं देता रहा है वहां बच्चों को ट्रेनिंग दी।
बच्चों ने स्वयं अपने लिए गणेश जी बनाए और 5 और लोगों को सिखाने का प्रण लिया ।
इस कार्यक्रम में क्लब के कई ऐंन्स और मेंबर्स ने भाग लिया ।
रो. गौरव पारीक – युथ डायरेक्टर, रो. सुनीता अग्रवाल – लिटरेसी आर्मी चेयरपर्सन, रो. दीपा गुप्ता – आज के कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर और समस्त टीम इंदौर प्रोफेशनल्स को इस अनूठे कार्यक्रम के लिए बधाई एवं साधुवाद |