प्रिय मित्रों,
जैसा की आप सबको विदित है कि *सेवा का महाकुम्भ – राहत* इस वर्ष 31 मार्च, 1 अप्रैल व् 2 अप्रैल 2017 को प्रेषित है, यह कैंपस् एक साथ 25 जगह होना निश्चित हुआ है।
कैंप की कार्यवाही विस्तृत रूप से समझाने के लिए एक
*मंडल कार्यशाला 11, मार्च, प्रातः 9.30 बजे से*
*जी डी गोयनका स्कूल*
*गार्डन सिटी, डी एल फ टाउनशिप बाईपास रोड, इंदौर*
पर रखी गयी। कार्यशाला में
1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका
2. स्वास्थ्य विभाग व् शासन का
सहयोग कैसे प्राप्त करना
3. बाकी अलग अलग विभागों से कैसे समन्वय बिठाना
4. रोट्रक्टर्स की किस तरह से मदद लें
एवं इसी तरह की जानकारी व् पूरी स्कीम के बारे में डिटेल्स दिए गए।
जैसा की आप सबको विदित है कि *सेवा का महाकुम्भ – राहत* इस वर्ष 31 मार्च, 1 अप्रैल व् 2 अप्रैल 2017 को प्रेषित है, यह कैंपस् एक साथ 25 जगह होना निश्चित हुआ है।
कैंप की कार्यवाही विस्तृत रूप से समझाने के लिए एक
*मंडल कार्यशाला 11, मार्च, प्रातः 9.30 बजे से*
*जी डी गोयनका स्कूल*
*गार्डन सिटी, डी एल फ टाउनशिप बाईपास रोड, इंदौर*
पर रखी गयी। कार्यशाला में
1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका
2. स्वास्थ्य विभाग व् शासन का
सहयोग कैसे प्राप्त करना
3. बाकी अलग अलग विभागों से कैसे समन्वय बिठाना
4. रोट्रक्टर्स की किस तरह से मदद लें
एवं इसी तरह की जानकारी व् पूरी स्कीम के बारे में डिटेल्स दिए गए।
*क्लब के सदस्यों, विशेषकर डॉक्टर्स का धन्यवाद् जो की समय निकाल कर कार्यशाला में पधारे और अपने सुझाव दिए। उम्मीद है कि राहत शिविरों के माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ दे पाएंगे।
धन्यवाद्,