District Sports Meet

*टीम प्रोफेशनल्स* ने जो दम ख़म दिखया है..
भले ही वह हमारे आगामी AG *निखिलजी* के बिना आई हुई *रीती* हो या सबसे छोटी *सिया* भले ही वह चुप रहे वाला *श्लोक* हो या पहली बार आने वाला *कनव* या मीट में पहली बार शामिल किया गये टेनिस में विजयी पताका उठाने वाले *टोनी भाई व् अखिलेशजी* हो या डायरेक्टर पति चोट ग्रसित *अजय बंसल* हो, या बैडमिंटन में *पूजा भाभी* व् *गरिमा भाभी* की जुगलबंदी हो, या कैरम में गोटियों से बात करने वाले *राकेशजी व् अजय भाई* हो या मोहरों को उंगलियों पर नाचने वाले *राकेश भाई* हो और मै तो हूँ ही —
यह दम ख़म अपने आप में *अवर्णननीय, अद्भुत, अकल्पनीय अद्वतीय, अनुपम अनोखा* था।
साथ ही जो पारंपरिक खेल का मेल *गौरवजी* व् *अखिलेश खंडेलवालजी हिमांशुजी ऋणकेश भाई सुचिता भाभी गरिमा भाभी प्रीति भाभियोँ*ने आयोजित किया जिसमे बोरा रेस या निम्बू रेस और तीन टांग की रेस या शूटिंग गेम ब्रिक गेम के साथ पारंपरिक व्यंजनों का साथ गज़क रेवड़ी कबीट की चटनी आंवले बेर इमली चना ज़ोर गरम का चटकारा जो लगा वो निश्चित ही अप्रतीम था और जो तड़का *टोनी भाई* व् *पिकाशी भाभी* की MOC व् गानों ने लगाया उसके लिए तो शब्द भी कम पड़ जाये।
हमारे आदरणीय *नीलेशजी व् अखिलेश महेश्वरीजी* के निरिक्षण में जो यह कार्यक्रम हुआ वो अपने आप में अनूठा था साथ में विशेष विषयों के लिए *अनूपजी* का मार्गदर्शन तो था ही, हमारे PDG *नितिन भाई* ने उपलब्ध नहीं होते हुए भी मुख्य अतिथि के चयन की महति भूमिका निबाही।
अंत में सभी का शुक्रिया जो जीते उन्हें मुबारकें जो नहीं जीत पाये वो अगली बार और कोशिश करें।
क्योंकि *जीतेंगे हम हर बाज़ी जब खेलें हम जी जान से*।