Clothes And Sweater Donation

नूतन वर्षारम्भ पर आरम्भ से ही आरम्भ करने का अवसर मिला उसका शब्दों में वर्णन करना मुश्किल है। रोटरी क्लब प्रोफेशनल्स के मेंबर नव वर्ष की प्रथम सुबह पहुंचे *आरम्भ बालक हॉस्टल*जहाँ 39 से ज्यादा 5 से 16 वर्ष की आयु के बच्चे रहते हैं। हमने वहां सभी बच्चे के साथ प्राथना करके नाश्ता किया व् बच्चों को आत्मा विश्वास की उपयोगिता पर समझाइश दी, साथ में उन्हें ऊनी कपडे, जैकेट, जूतें, कपडे, रजाई आदि भेंट की।
कार्यक्रम में रो.टोनी और रो.विवेक का विशेष सहयोग मिला। रो.संजयजी की पिताजी के आश्रिवाचनों से सभी लाभान्वित हुए। दीपा व् रो.सुनीता भाभी ने नाश्ते का सुचारू वितरण करने का कार्य बखूबी निभाया।
पुनः सभी का धन्यवाद् की एक पुनीत कार्य में सहयोगी बनने का अवसर मिला।

अक्षत
संजय