प्रतिवर्ष के तरह इस वर्ष भी रो.अक्षत गुप्ता की दूकान मधु ब्रदर्स पर क्लब के सदस्य इकठ्ठे होते है और इंदौर शहर की गौरवशाली परंपरा के साक्षी बनते हैं इस वर्ष भी 80 से ज्यादा लोगों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई और ३० से अधिक नयनाभिराम झांकीयो का आनंद लिया|
प्रोग्राम की आन बान शान मे चार चाँद लगाने के लिए क्लब के सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं
जिनके उत्साह के कारण ही उनके मम्मी पापा को आना पड़ा,सभी स्नेहीजनों का धन्यवाद् की आपने हमारा आग्रह मान कर सभी मुश्किलों से झूझते हुए यहाँ पधार कर हमें अनुग्रहित किया।
प्रोग्राम की आन बान शान मे चार चाँद लगाने के लिए क्लब के सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं
जिनके उत्साह के कारण ही उनके मम्मी पापा को आना पड़ा,सभी स्नेहीजनों का धन्यवाद् की आपने हमारा आग्रह मान कर सभी मुश्किलों से झूझते हुए यहाँ पधार कर हमें अनुग्रहित किया।