दिवाली अर्थात दीयों और मिठाइयों का त्यौहार। इस त्यौहार में कई ऐसे लोग है जो पैसो के आभाव से अपने घर में एक दिया भी नहीं जला सकते है, और इसीलिए कुष्ट रोगी आश्रम में ५० से ज्यादा परिवारों में दिवाली किट बाटे गए जिन मे ५ दिए जलने की सामग्री के साथ साथ एक मिठाई का डब्बा भी दिया गया। उनके घर भी दिवाली मनायी जाएगी इस बात की ख़ुशी सभी के चेहरों पर झलक रही थी।