Anant Chaturdashi Utsav – Indore ki Jhankiyaan

अनंत चतुर्दशी पर इंदौर की प्रसिद्ध झाँकियाँ  देखने का मौका IPP अक्षत गुप्ता और ऐन दीपा गुप्ता ने हर साल की तरह इस साल भी क्लब के सभी मेंबर्स को अपने जेल रोड स्थित मधू  ब्रदर्स में आमंत्रित कर के दिया।  परिवार सहित कई मेंबर्स ने इन झाकियों का मज़ा लिया। झाकियों के साथ साथ ऐन प्रीती शाह के निर्देशन में बने खाने  का आनंद भी  सभी मेंबर्स ने उठाया।

इंदौर की धरोहर और एक अनूठी परंपरा को जीवंत देखने का मौका हर किसी को नहीं मिल पाता है और हमारे पूर्व अध्यक्ष अक्षत गुप्ता जी एवं दीपा भाभी के सहयोग से क्लब मेंबर्स और परिवार इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो पा रहे हैं.

 
Google has deprecated the Picasa API. Please consider switching over to Google Photos