भगवान श्री गणेश की आराधना के अनेक तरीके एवं विधियां हैं किंतु *गणेश पूजन के लिए बच्चों को श्री गणपति प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण देना किसी पुण्य के कार्य से कम नही है ।*
रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल्स ने रो. गौरव पारीक जी के नेतृत्व में इंटरैक्ट क्लब ऑफ फादर एंजेल स्कूल में बच्चों को यह ट्रेनिंग दी ।
इस कार्य के लिए खास आष्टा से श्री अर्जुन सिंह जी को बुलवाया गया जिन्होंने स्वयं 50000 से ज्यादा बच्चों को मिट्टी के एको फ्रेंडली गणेश बनाना सिखाया है।