Donation of Daily Need Kits to Visually Challenged Girls

रक्षाबंधन के त्योहार पे आज रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल्स के सदस्यों ने अपना समय बिताया महेश दृष्टिहीन संस्था की दृष्टिबाधित बच्चियों के साथ।

बच्चियों को उनकी Daily Needs के सामान की 150 kits रोटरी क्लब इंदौर प्रोफेशनल्स के सदस्यों एवं ऐंन्स ने दी।

इन kits में विशेष सहयोग रहा

Rtn. Rajkumar Agrawal & Ann Jeevanlata Agrawal
Rtn. Ashutosh Mishra & Ann Arpita Mishra
Rtn. Ritesh Gupta & Ann Yogita Mishra
Rtn. Praveen Singhania & Ann Archana Singhania
Rtn. Amit Nirwan & Ann Himani Nirwan
Rtn. Rinkesh Shah & Ann Preeti Shah

इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब इंदौर संकल्प के सदस्य कुछ मूक बधिर बच्चों के साथ वहां आए थे* और उन बच्चों को भी बिस्कुट के पैकेट्स और kits बांटी गईं।

दृष्टिबाधित बच्चियों ने सदस्यों को राखी बांधी और राखी के गीत भी गाए।

आज के इस कार्यक्रम की गरिमा अपनी उपस्तिथि से *सहायक मंडलाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल जी* ने बढ़ाई।

इस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर रो. मुकेश अग्रवाल और ऐन उर्मिल अग्रवाल थे।

रोट्रेक्ट क्लब ऑफ मालवा प्रोफेशनल्स के young members ने भी आज के कार्यक्रम में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई
रोट्रेक्ट क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल की अध्यक्षा ऋषिका दफ़रिया ने भी कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।

 
Google has deprecated the Picasa API. Please consider switching over to Google Photos