29 जुलाई, शनिवार को रोटरी क्लब और इंदौर प्रिफेशनल्स की लिटरेसी आर्मी टीम ने ग्राम कड़वाली बुजुर्ग के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल में दो गतिविधियां संचालित करी।
राखी का पवित्र पर्व आ रहा है, लिटरेसी आर्मी की टीम ने ग्राम कड़वाली बुजुर्ग के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को रक्षाबंधन की प्राचीन कहानियां सुनाई एवं इस पर्व का महत्व भाई-बहन के अटूट बंधन में क्या है वो भी बताया ।
एन्न सुचिता हिमांशु जैन ने अपने पुत्र अनय जैन का जन्मदिन इस वर्ष इन बच्चों के साथ इनकी मुस्कुराहट के बीच मनाया। उन्होंने बच्चों को राखी की किट गिफ्ट की और सभी को आसान तरीके से कैसे सुंदर राखी बनाई जाए उसकी विधि बताई। सभी छात्राओं ने इस वर्ष राखी घर पे ही बनाने की ठानी ।
इस गतिविधि के संचालन में एन्न प्रीति रिंकेश शाह, एन्न दीपा अक्षत गुप्ता, एन्न संगीता दीपेंद्र हरोडे का विशेष सहयोग रहा। राखी किट एवं बनाने की सामग्री एन्न सुचिता हिमांशु जैन ने दी। कार्यक्रम को योजनाबद्ध करने एवं सफल संचालन के लिए RCIP लिटरेसी आर्मी चेयरपर्सन रोटेरियन सुनीता अग्रवाल जी को बधाई एवं साधुवाद ।