District Governor Official Visit

दिन की शुरआत जानापाव पर शिव वंदना व् अभिषेक से करकर गवर्नर महोदय ने 6 सेट बैठने की बेंच व् 8 डस्टबिन्स एवम् 5 छत पंखे महंतजी को भेंट करे व् आशीष पाया। क्लब डायरेक्टर्स के साथ एक खुशनुमा वातावरण में मीटिंग सेक्टरी संजयजी के घर में सुस्वादु व्यंजनों के साथ हुई, जहाँ से गवर्नर सर क्लब द्वारा गोद लिए गये स्कूल कदवाली पहुंचे व् बच्चों के साथ समय व्यतीत किया क्लब कार्यो का अवलोकन किया व् आगामी कार्यो के लिए दिशानिर्देश दिए। वहां से क्लब स्कूल लसुडिया मोरी पहुँच कर क्लब सदस्य प्रवीणजी के सहयोग से दिए गए वाटर कूलर को छात्रों को समर्पित किया। पब्लिक मीटिंग में ITC क्लब के हॉल में क्लब मेंबर्स, अन्य क्लबस् के पदाधकारिओं व् गणमान्य नागरिको के सामने क्लब के स्कूलों में बेंचेस, पुस्तकें, स्वेटर्स, जूते आदि दिए, एवम् नए मेंबर्स को क्लब में सम्मलित किया। एक अनूठे प्रोजेक्ट दृष्टि दान के अन्तर्गत क्लब सदस्य जनसाधारण को अपने पुराने चश्मे दान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे इस उपक्रम में एक दान पात्र सदस्य सोनूजी के प्रतिष्ठान अमेरिकन ऑप्टिशन पर लगाया गया। मंडलाधय्क्ष ने क्लब कार्यो के प्रशंसा की एवम् आगे भी ऐसे ही कार्य करने के प्रेरणा दी।