*मुस्कुराओ* क्योंकि आप रोटरी में हैं — इसी बोध वाक्य को चरितार्थ किया आज के कार्यक्रम ने।
आज 75 से ज्यादा क्लब सदस्य परिवारों ने मूवी शो जॉली एलएलबी2 के साथ सुस्वादु अल्पाहार का आनंद लिया कार्निवाल सिनेमा मंगलसिटी मॉल में लिया। मूवी निष्चित ही तार्किक व् सार्थक थी किसी समय पर गुदगुदाती थी तो किसी समय आज के परिवेश पर व्यंग्य कसती तो कभी गंभीरता से सोचने पर मजबूर करती है। अंत में हमारे सदस्य विवेकजी का जन्मदिन मनाया गया।
आगामी सचिव रिनकेशजी, निर्वत्मान सचिव गौरवजी व् क्लब के भीष्म पितामह राकेशजी ने कार्यक्रम का सुचारू रूप से क्रियान्वन किया उन्हें धन्यवाद्। एवम् धन्यवाद् क्लब के सभी सदस्यों का जिन्होंने सपरिवार पधारकर कार्यक्रम की गरिमा में चार चाँद लगाये। आज हमारे 2 नए सदस्य अनुराग भरकतियाजी व् अर्पित नाहरजी प्रथम बार क्लब के कर्यक्रम में सम्मलित हुए उनका स्वागत व् आभार ,
धन्यवाद्
— अक्षत
— संजय
आज 75 से ज्यादा क्लब सदस्य परिवारों ने मूवी शो जॉली एलएलबी2 के साथ सुस्वादु अल्पाहार का आनंद लिया कार्निवाल सिनेमा मंगलसिटी मॉल में लिया। मूवी निष्चित ही तार्किक व् सार्थक थी किसी समय पर गुदगुदाती थी तो किसी समय आज के परिवेश पर व्यंग्य कसती तो कभी गंभीरता से सोचने पर मजबूर करती है। अंत में हमारे सदस्य विवेकजी का जन्मदिन मनाया गया।
आगामी सचिव रिनकेशजी, निर्वत्मान सचिव गौरवजी व् क्लब के भीष्म पितामह राकेशजी ने कार्यक्रम का सुचारू रूप से क्रियान्वन किया उन्हें धन्यवाद्। एवम् धन्यवाद् क्लब के सभी सदस्यों का जिन्होंने सपरिवार पधारकर कार्यक्रम की गरिमा में चार चाँद लगाये। आज हमारे 2 नए सदस्य अनुराग भरकतियाजी व् अर्पित नाहरजी प्रथम बार क्लब के कर्यक्रम में सम्मलित हुए उनका स्वागत व् आभार ,
धन्यवाद्
— अक्षत
— संजय