Republic Day Celebration And Shoe Donation

आज से 67 साल पहले 1950 में भारत के रहवासियों ने भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य के रूप में घोषित किया था। आज *रोटरी क्लब ऑफ़ इंदौर प्रोफेशनल्स* ने अपने हैप्पी स्कूल शासकीय छोटी खजरानी प्राथमिक व् माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के साथ झंडा फहराकर कर बनाया कार्यक्रम में *क्षेत्रीय पार्षद श्री रूपेश देवेलिया* ने भी शिरकत की। क्लब सदस्यों ने बच्चों के द्वारा पेश किया गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया व् विभिन्न प्रतियोगिताओं व् परीक्षाओं में चयनित विद्यार्थियों को पुरूस्कार दिए।
साथ ही क्लब के द्वारा *लिटरेसी मिशन के अंतर्गत 85 जोड़ी जूते* प्राथमिक शाला के बच्चों को *वितरित के*गए, सभी मौजूद सदस्यों ने अपने हाथों से बच्चों को जूते पहनाये।
जूते पाकर *बच्चों के चेहरे की प्रसन्नता* ने हमारे प्रयासों को सार्थक कर दिया।
कार्यक्रम में स्कूल कोऑर्डिनेटर मुकेश अग्रवालजी का विशेष सहयोग रहा। साथ ही में *दोनों अखिलेशजी, निखिलजी, राकेशजी, नितिनजी, अनूपजी, विकासजी, निलेशजी, डॉ दुबेजी, टोनी भाई एवम् दिव्या भाभी, कविता भाभी, हर्षा भाभी, पूजा भाभी, प्रियंकी भाभी, दीपा की सहभागिता रही।*
सभी का धन्यवाद् विशेषकर श्लोक, आलिंद व् स्वस्ति का जिंहोने बच्चों को झंडे बिस्कुट बांटने में मदद की।
अंत में एक मन को सुकून देने वाला कार्यक्रम करने के लिए *टीम प्रोफेशनल्स* को अनेकानेक बधाइयाँ।

पुनः के बार सभी का धन्यवाद्
.
संजय
अक्षत