Literacy Army Session – Fun with Mathematics

सालों से गणित स्कूल में बच्चों के लिए एक कठिन विषय माना जाता है किंतु अगर गणित को खेल खेल में पढ़ा जाए तो बहुत ही सरल हो जाता है। इस ही बात को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल्स की लिटरेसी आर्मी टीम ने 29 जुलाई, शनिवार को ग्राम कदवाली बुजुर्ग के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में रोमन नंबर्स के इतिहास, उसके इस्तेमाल और कैसे बहुत ही सरल तरीके से रोमन नंबर याद किये जा सकते हैं उसकी विधि सिखाई। एन्न रचना गिरीश गंगराड़े ने बच्चों के साथ चूड़ी और पेंसिल से कैसे नंबर्स बना सकते हैं उसका गेम खिलाया एवं कई इनाम भी बांटे ।
खेल ही खेल में बच्चों ने इस दिन इतनी नई चीज़ें सीखीं और उनके चेहरे पे छाई मुस्कुराहट ने पूरी लिटरेसी आर्मी के इस सेशन का लक्ष्य पूर्ण किया।
इस गतिविधि में रोटेरियन वंदना गोलछा, रोटेरियन प्रियांकी माहेश्वरी, एन्न प्रीति प्रबुद्ध कोठारी का विशेष सहयोग रहा । एन्न रचना गिरीश गंगराड़े ने गणित गेम कासुझाव एवं संचालन किया।  लिटरेसी आर्मी की चेयरपर्सन रोटेरियन सुनीता अग्रवाल जी को आज के इस सेशन की प्लानिंग और सफल संचालन के लिए बहुत बहुत बधाई ।
 
Google has deprecated the Picasa API. Please consider switching over to Google Photos